विधानसभा में पारित बजट से निराश होकर बड़े आंदोलन की तैयारी में ई-मित्र प्लस मशीन ओपरेटर
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) राजस्थान विधानसभा में पारित किये गये बजट को लेकर जिले की ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित ई मित्र प्लस मशीन ओपरेटरों की मांगों को पूरा किये जाने की घोषणा नहीं होने से उपखंड के ओपरेटरों में काफी रोष दिखाई दिया।जिला उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह जाटौली थून मीडिया सलाहकार हरिओम सिंह ने बताया कि बजट से ओपरेटरों को काफी उम्मीदें थीं मगर शुक्रवार को पारित बजट ने उन्हें काफी निराश किया।एक ओर शुक्रवार को जहाँ हर ग्राम पंचायत स्तर पर उपखंड के सभी ओपरेटरों को ई मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से आमजन को बजट का लाइव प्रसारित किये जाने का आदेश जारी किया गया।जिसके तहत उपखंड भर के समस्त ओपरेटरों द्वारा बजट को प्रसारित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की।ओपरेटरों ने कहा कि उनके द्वारा हर सरकारी योजनाओं का धरातलीय स्तर पर आमजन को प्रचार प्रसार कर लाभान्वित किया जा रहा है।समय समय पर बेबकास्टिंग के जरिये आमजन को लोककल्याणकारी योजनाओं से जोडा जाता रहा है। मगर सरकार ने उनकी हितों की अनदेखी की है जिसके चलते उपखंड डीग के समस्त ओपरेटरों में काफी निराशा दिखाई दी।जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि बजट में उनकी मांग पूरी नहीं होने के चलते एक बडा आंदोलन की रणनीति को लेकर विचार किया जा रहा है।उनके द्वारा गत 8 वर्षों से ई मित्र प्लस मशीनों का नियमित संचालन किया जा रहा है बाबजूद उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक शोषण का शिकार होना पड रहा है।उनके द्वारा कई मंत्रियों को बजट में अपनी मांगों को पूरा किये जाने को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है मगर उनकी मांगों को कोई तवज्जो नहीं दी गई।