जोरदार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट, फिर भी उमस बरकरार
बयाना,भरतपुर
बयाना 08 जुलाई। मानसून के आरंभिक सप्ताह में जोरदार बारिश होने के बाद तापमान में काफी गिरावट आने के बावजूद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से अभी तक निजात नही मिल सकी है। वातावरण में उमस का जोर होने से अभी तक लोग पसीने बहाने को मजबूर है। यू ंतो भरतपुर जिले व पूर्वी राजस्थान में 22 जून के बाद मानसून सक्रिय हो जाता है। इस बार मानसून 26 जून को 11 एमएम बारिश के साथ सक्रिय हुआ था। अब तक बयाना में 169 एमएम बारिश हो चुकी है। यहां के फ्लड कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के पहले पखवाडे में 26 जून को 11 एमएम ,30 जून को 25 एमएम, 4 जून को 30 एमएम व 7 जून को 103 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। जिससे मानसून की आस में सूखे पडे तालाबों व पोखरों सहित खेत खलिहानों में भी बरसाती पानी छलछला उठा। मानसून के अच्छे आगाज को देखकर कृषक व पशुपालक वर्ग सहित व्यवसायी वर्ग में भी खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि व पशुपालन का विशेष योगदान है और कृषक व प्शुपालक वर्ग की माली हालत ठीक होती है तो बाजार और व्यवसाईयों की भी माली हालत अच्छी होती है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना कृषि खं डमें अधिकांश किसान खरीफ की बुबाई पूरी कर चुके है। कुछ बचे किसान अब बुबाई करने में लगे हुए है। खरीफ की फसल के रूप में इस इलाके में किसानों की ओर से मुख्यतः ज्वार बाजरा ग्वार, तिली,ढेंचा व हरी सब्जियों की फसलों की बुबाई की गई है। वहीं पुलिस की मानें तो खेतों की सार संभाल व जुताई बुवाई के साथ ही गांवों में किसानों के बीच खेतों की जुताई बुवाई और खेतों की मेढ आदि को लेकर आपसी विवाद बढने लगे है। पुलिस कोतवाली में रोजाना ऐसे विवादों को लेकर काफी मुकदमें दर्ज होने आ रहे है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट