कलसाडा में टिड्डीदल ने डाला पडाव, किसानो के चेहरे पर चिंता

Jul 9, 2020 - 01:32
 0
कलसाडा में टिड्डीदल ने डाला पडाव, किसानो के चेहरे पर चिंता

बयाना,भरतपुर 
बयाना 08 जुलाई। उपखंड के सबसे बडे गांव कलसाडा में टिड्डीदल के पडाव से ग्रामीणों व किसानों में खलबली मची है। गौरतलब रहे बयाना उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों में करौली की ओर से आए करीब 5 किलोमीटर लम्बे व 3 किलोमीटर चैडे विशाल टिड्डीदल ने तहलका मचाते हुए कई खेतों में खडी फसलोें व बडे पेडों की पत्तियों तक को चट कर दिया था। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। यह टिड्डीदल बुधवार को कलसाडा की ओर होते हुए वैर भुसावर व नदबई की ओर निकल गया था। इस दल में से काफी संख्या में टिड्डीयांे ने  कलसाडा व उसके आसपास के कुछ गांवों में भी पडाव डाल दिया था। वहां के युवा कार्यकर्ता मनोज उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को भी यह टिड्डीयां वहां के खेतों में मंडराती रही। जिन्हें ग्रामीणों में थाली, परात, पीपे व ढोल नंगाडे बजाकर भगाया। छोटी टिड्डीयां इस दिन वहां जोरदार हुई बरसात से भीगकर भी नष्ट हुई है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow