जलदाय विभाग के द्वारा डीप वोर लगाने से किसान का हुआ खेत खराब
उपखंड अधिकारी से लगाई पीड़ित किसान ने गुहार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय) वैर उपखंड के गांव लुहासा में जलदाय विभाग द्वारा डीप बोर लगाये जाने से एक किसान लुहासा निवासी महाराज सिंह धाकड़ का खेत पूरी तरह खराब हो चुका है । पीडित किसान महाराज सिंह ने वैर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा से अपने खेत के खराब होने को लेकर लिखित में ज्ञापन देकर गुहार लगाई है । ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रार्थी का खेत गांव के प्रारंभ में ही स्थित है। सड़क के किनारे जलदाय विभाग द्वारा डीपबोर स्वीकृत कर दिया । जिससे खेत में डीप बोर से निकलने वाला अपशिष्ट मिट्टी, पानी डालकर खेत को पूरी तरह से भर दिया है। जिससे आने वाले समय में खेत में किसी भी प्रकार की फसल उगाने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। फसल को भी नुकसान पहुचेगा। प्रार्थी द्वारा बार-बार निवेदन करने पर भी संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी पूर्वक कार्य किया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी भी टालम टोल करने लग गये । अब स्थिति यह है कि उक्त डीपबोर के मलवे से खेत पूरी तरह से भर गया है। जिसमें आगामी फसल उगने की उम्मीद नहीं है। पीड़ित किसान ने ग्राम पंचायत के सरपंच से भी गुहार लगाई लेकिन उन्होंने भी इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया ।