बीएड एवं बीएसटीसी की छात्राओं द्वारा कालेज प्रशासन से कालेज समय को बदलने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय) उपखंड भुसावर के श्री आर्य महिला विद्यापीठ में बीएड एवं बीएसटीसी की दर्जनों छात्राओं द्वारा कॉलेज समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज समय संस्था द्वारा प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया हुआ है। कॉलेज में आने वाली छात्राएं कई किलोमीटर दूर से सफर कर विभिन्न परेशानियों का सामना करते हुए महाविद्यालय पहुॅचती हैं लेकिन महाविद्यालय में 10 मिनट के अन्तराल में ही वायोमैट्रिक मशीन को बन्द कर दिया जाता है। जिससे छात्राओं की उपस्थिति नही हो पाती है। उक्त छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए महाविद्यालय का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी अमृत मित्तल मौके पर पहुॅचे और छात्राओं से समझायश की लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अडी रहीं। जिसके बाद मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों ने संस्था के मंत्री से दूरभाष पर बात करते हुए छात्राओं की समस्या समाधान करने की बात कही। जिस पर उन्होने दो दिन बाद संस्थान के पदाधिकारियों की आयोजित होने जा रही बैठक में निर्णय लेने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्राओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।