चांदी का मुकुट और 51 किलो की फूलमाला पहनाकर किया पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जाटव का अभिनंदन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का गांव टुंडपुरा स्थित श्री गुरु माया आश्रम पर सर्व समाज तथा गुरुमाया भक्त मंडल की ओर से चांदी का मुकुट, 21 मीटर लम्बा साफा व 51 किलोग्राम वजन की पुष्प माला पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कैबिनेट मंत्री जाटव ने कहा कि आमजन की समस्या सुनना और समस्या का समाधान कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी शहर,कस्बा एवं गांव में कोई भी समस्या नहीं रहने दूंगा । सड़क ,बिजली ,पेयजल, शिक्षा चिकित्सा आदि के क्षेत्र में साल 2018 से आज तक उल्लेखनीय विकास कार्य हुए। भगवान सहाय मीणा, गोविन्द सिंह मीणा ,उप प्रधान प्रतिनिधि रंगलाल मीणा व धारा सिंह मीणा ने कैबिनेट मंत्री जाटव को चांदी का मुकुट पहनाया ,जो मुकुट कैबिनेट मंत्री जाटव ने गुरु माया आश्रम के लिए भेट कर दिया। इस अवसर पर नगरपालिका वैर के उप सिरस के सरपंच प्रतिनिधि हेतराम शर्मा, रामकिशन मास्टर, पंचायत समिति भुसावर प्रधान प्रतिनिधि रामखिलाड़ी जाटव ,हरसहाय मीणा आदि ने कैबिनेट मंत्री जाटव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।