लंबी रोग के बचाव के लिए गौवंश को खिलाए आयुर्वेदिक लड्डू
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश चंद व्यास ने बताया कि वर्तमान में पशुओं में चल रही लंबी बीमारी को समाप्त करने के लिए श्री दिनेश चंद्र व्यास की प्रेरणा से भामाशाह देवरिया निवासी मुंबई युवा वर्ग तथा श्री देव मित्र मंडल देवरिया प्रकाश चंद्र जी व समस्त देवरिया ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत सरपंच साहिबा श्रीमती गुड्डी देवी वार्ड पंच व वरिष्ठ प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति में आयुर्वेद औषधि के रूप में आयुर्वेद औषधि द्वारा बनाए गए लड्डू ग्राम पंचायत देवरिया मैं तथा आसपास के गांव गलवा चारोड नोटा पालरा नांदुरा पिता का खेड़ा भील खेड़ा सालेरा उल्ला नेगड़िया खेड़ा देवली शंभूपुरा गलवा काबरी जोर मोरुडा करमावास रूपारेल आदि गांव में गौ रक्षा समिति देवरिया के सदस्यों के असीम सहयोग से सभी गांव में वितरित किए गए हम सब शीघ्र ही गौ माताओं के स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बिहारी लाल के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया