दशहरा मेले में बरसात ने डाला व्यवधान: रात दस बजे हुआ रावण दहन

Oct 6, 2022 - 20:54
 0
दशहरा मेले में बरसात ने डाला व्यवधान: रात दस बजे हुआ रावण दहन

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में दशहरा मेले का आयोजन शिवरामलीला कमेटी द्वारा दो वर्ष बाद बहुत ही शानदार तरीके से किया गया था। रावण दहन रात्री दस बजे के लगभग किया गया। इससे पूर्व रामलीला कमेटी द्वारा भगवान राम लक्ष्मण सीता,हनुमान,रावण की बैंड बाजे के साथ झांकिया निकाली गई। दशहरा मेला स्थल पर कमेटी द्वारा मंच से लोकगीतों पर लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित कराया गया। मेले में सभी तरह के व्यंजनों सहित खेल खिलौनों की दुकानें सजाई गई और झूले आदी लगाए गए। 
रावण दहन के अवसर पर उद्घाटन करता जय आहूजा,विशिष्ट अतिथि बलीराम सैनी,संस्कार वैली स्कूल संचालक मुरारी दाहिया,जयपुर से महेन्द्र मंच अध्यक्ष सरपंच जुम्मा खान सहित अनेक अतिथियों को आमंत्रित किया गया था । थाना अधिकारी सुरेंद्र वर्मा भारी पुलिस जाब्ता के साथ और और प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम,कानूनगो रामेश्वर दयाल पटवारी सोनू मीणा ने द्वारा मौजूद  रह कर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।  लेकिन अतिथियों के आने से पहले ही 6ः15 बजे अकस्मात आई बरसात ने रामलीला कमेटी द्वारा किए गए इंतजामो पर पानी फेर दिया। बरसात शुरु होने के साथ ही मेला देखने आए लोगों में  भगदड़ मच गई। आधे घंटे बाद 
बरसात बंद होने अतिथियों के आने के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें अध्यक्षता सरपंच जुम्मा खान द्वारा की गई और जय आहूजा द्वारा फीता काट कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित करते हुए जय आहूजा ने कहा कि पहले हमने सौगंध राम की खाई थी अयोध्या में मंदिर वंही बना दिया अब हम सौगंध राम की खाते हैं  हम कांशी मथुरा आऐंगे वंहा भी मंदिर बनाऐंगे। बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर रावण दहन किया जाता है आज कलयुग में भी बहुत सारे रावण बन गए हैं। 
रावण राज्य को समाप्त कर रामगढ में राम राज्य लाना है।  कुछ इसी तरह के विचार रामगढ के सरपंच पति बलीराम सैनी ने व्यक्त किए और कहा कि कुछ लोग वादे कुछ करते हैं और जब सत्ता हाथ में आ जाती है तो रावण बन जाते हैं अब रामगढ में राम राज्य लाना है।  इन अवसर पर मुख्य अतिथि जय आहूजा,विशिष्ट अतिथि बलीराम सैनी को माल्यार्पण कर साफा बांधकर तलवार एवं स्मृति चिन्ह भेट करने के अलावा अतिथि मुरारी दाहिया, जयपुर से आए महेन्द्र, रामकृष्ण मुखीजा, जवाहर तनेजा, गौरव सौनी, मुकेश मित्तल सहित अन्य अनेक अतिथियों का शिवरामलीला कमेटी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है