उपखंड अधिकारी शिविर में दिव्यांगो को दिया प्रमाण पत्र
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर प्रशासन गांव के संग राजस्व कैंप के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। शिविर में जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ मिले और जनता परेशान नहीं हो इसके लिए नारायणपुर एसडीएम सुनील कुमार ने एक पहल की है। उन्होंने ने जनता की पिडा को ध्यान में रखते हुए महंगाई राहत शिविर में कम्प्यूटर अनुदेशकों की संख्या बढाई है जिससे लोगों को अधिक लाभ मिले और परेशान नही हो।यह मुहिम क्षेत्र की जनता में चर्चा बनी हुई है और लोगों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब तक के सभी कैंपों में से यहां पर अच्छी सेवा में अधिकारी कर्मचारी आमजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह अपने आप में एक मिसाल कायम किया है। दिव्यांग को प्रमाण पत्र जारी करने पर उसके चेहरे पर उम्मीद की खुशी देखने को मिली। और उन्होंने कहा कि या "सहाब को भगवान भलो करे,जो काम म्हारो पचासों साल में नहीं हुआ वह दो दिन में कर दिया जिसके लिए मैंने बहुत चक्कर काटे "यह कहना था बाबूलाल प्रजापत का। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार तहसीलदार ओमप्रकाश लखेरा विकास अधिकारी कजोड़मल मीना समाज कल्याण संसार सागर जलदाय विभाग युवराज सैनी विद्युत विभाग रमेश गुर्जर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गिरिजा शर्मा आरपी कालूराम शिक्षा विभाग कंचन गुर्जर चिकित्सा विभाग सभी विभागों के कार्य प्रारंभ हेल्प डेस्क से शुरू होकर निरंतरता के साथ अधिकारियों की मैच पर आमजन कार्य करवाने के बाद गारंटी कार्ड लेने के बाद पहुंच रहे हैं। बड़े बुजुर्ग अधिकारियों की यह अनोखी पहल बता रहे हैं। दिव्यांग जनों के लिए अलग से लाइन लगाई गई है जो पीड़ित मानवता की सेवा है। शिक्षक अपने पूरे स्टाफ के साथ सेवाएं दे रहे हैं। इस प्रकार के शिविर प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर लगते रहे आमजन में विश्वास जगने लगा है। मौके पर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी यह सराहनीय कार्य किया है। जनता को ज्यादा समय रजिस्ट्रेशन कराने में नहीं लग रहा है लोगों की रुचि देखने को मिल रही है।दो दिव्यांगो को प्रमाण पत्र जारी किया गया है।