प्रशासन कर रहा मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई फिर भी नही लग पा रही कोरोना पर रोक, गोविन्दगढ़ क्षेत्र में कोरोना का शतक पूरा
गोविन्दगढ़ अलवर
*गोविन्दगढ़ क्षेत्र में लोगो की लापरवाही के चलते कोरोना का कहर लगातार जारी, दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है मरीज की संख्या
*प्रशासन भी लगातार मास्क नही पहनने वालो पर पूरे जोर शोर से कार्यवाही कर जुर्माना लगा रहा है लेकिन कोरोना के पॉजिटिव मामले आने पर नहीं लग पा रही कोई रोक
*कोरोंना गोविन्दगढ़ कस्बे के आस-पास के गांव नसवारी, रामबास, खेड़ामहमूद, मूँडपुरी, सैमली दिलावर, खरसनकी, छतरपुर, चिड़वाई, न्याणा, सैदमपुर, सिरमौर में अपने पैर पसार चुका है
*कल गोविन्दगढ़ कस्बे के सीमावर्ती गांव खेड़ामहमूद में 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
*वही आज गाँव रामवास में 10 वर्षीय बालिका व 33 वर्षीय पुरुष तथा चिड़वाई निवासी 28 वार्षिय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
*आज आए पॉजिटिव मरीजो के बाद गोविन्दगढ़ क्षेत्र में मरीजो की संख्या 100 हो गई हैं, राहत की बात यह है कि लोगों के लगातार नेगेटिव आने से है राहत की खबर भी मिल रही है
*बढ़ती मरीजो की संख्या के बाद भी कस्बे में नही हो रही शोशल डिस्टेंसिंग की पालना, बहुत कम नजर आ रहे मास्क,
*लेकिन लोगो की लापरवाही लगातार बरकरार बनी हुई है और कोरोना लगातार गोविन्दगढ़ कस्बे में सीमावर्ती गांवो में तेजी से पैर पसार रहा है और प्रशासन का ध्यान सिर्फ कस्बे की ओर रखना भी चिंता का विषय है
*लगातार बढ़ रही पॉजिटिव मरीजो की संख्या व लोगों की लापरवाही प्रशासन के लिए बनी चुनौती
*मेडिकल टीम लगातार पॉजिटिव मरीजो के संपर्क मे आए लोगो की सूची बनाकर सैंपल ले रही है