स्कूल में प्रार्थना से पहले विद्यालय परिसर में छात्राओ से करवाई जाती है साफ-सफाई
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) जहां राजस्थान सरकार लगातार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और अच्छी शिक्षा देने के दावे कर रही है साथ ही ड्रॉपआउट विद्यार्थियों को उन्हें प्रवेश दिलाकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत है । ऐसे में रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौमा के अंतर्गत माणकी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय खुलने के बाद विद्यालय परिसर की साफ सफाई के लिए झाड़ू लगवाई जाती है, इसके बाद सुबह की प्रार्थना की जाती है।
हालांकि प्रदेश सरकार लगातार विद्यालयों को क्रमोन्नत कर रही है। ऐसे में मानकी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जहां छात्राए शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रही है वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होने के कारण उन्हें विद्यालय परिसर की साफ सफाई करनी पड़ रही है, जिसकी तस्वीर है कैमरे में रिकार्ड की गई।
जब इस बारे में विद्यालय के इंचार्ज अध्यापिका संगीता से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होने के कारण बच्चों से साफ सफाई करवाई जाती है विद्यालय में 10 अध्यापकों का स्टाफ है लेकिन कोई हैडमास्टर नही है