पुलिस की अमानवीय कार्यवाही से आक्रोशित सैनी समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन: विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे में गुरुवार रात्रि को मारपीट करने के आरोपी को पकड़ने आई बहरोड़ थाना पुलिस और परिजनों में हुई मारपीट और हाथापाई के मामले में शनिवार देर दोपहर को शाहजहांपुर सड़क मार्ग पर स्थित स्कूल चौराहे पर सैनी समाज के दर्जनों से भी अधिक लोगों ने बहरोड़ थाना पुलिस द्वारा की गई अमानवीय कार्यवाही से आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे सैनी समाज बर्डोद के प्रधान मुकेश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान लल्लूरम सैनी, वयोवृद्ध गिरधारी पहलवान, ख्यालीराम, जयराम, भरतलाल, डा सुरजभान, किशनलाल, पूरणचंद,मंगल पंच, श्रीराम मास्टर, श्यामलाल, नीरज, संजय, मनफूल, रामस्वरूप, पूर्व सरपंच राजाराम गुर्जर, मनोज कुमार, महेंद्र, अनील कुमार, प्रकाशचंद्र सहित मौके पर मौजूद अनेक लोगों ने बताया कि पुलिस ने दिवार कूदकर घर में घूसकर हो रहे परिवार के साथ अमानवीय तरीके से व्यवहार करते हुए कार्यवाही की है। जो कि गलत है। इसकी हम घोर निन्दा करते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की हम लोग पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। साथ ही रविवार को नवगठित नगरपालिका बर्डोद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने आए रहे बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, बहरोड़ एसडीएम सचिन यादव को भी लिखित ज्ञापन सौंपेंगे।