बाघोली-पापडा सड़क किनारे पानी के बहाव से बना गहरा गड्ढा: कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
गड्ढे को ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों ने की मांग
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) बाघोली गांव के नदी बस स्टैंड के पास बाघोली - पापड़ा सड़क के किनारे पिछले दिनों आई वर्षा से पानी के बहाव से गहरा गड्ढा पड़ गया। तेज गति से आने वाले वाहन साइड देने पर कभी भी गहरे गड्ढे में गिर सकते है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि काटली नदी होने से खनन माफियाओं ने सड़क के किनारे बजरी खनन कर दिया जिससे गहरी खजाने बनी हुई है। बरसाती पानी के बहाव से कटाव लगने से सड़क के किनारे गहरे गड्ढे पड़ जाते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी बरसात में गहरे गड्ढों को भरने व सड़क के किनारे पत्थर लगाने आदि का काम भी नहीं करते हैं। जिसके चलते चलता वाहन साइड देते ही गड्ढे में गिर सकता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे पर शीघ्र ही मरम्मत करवाने की मांग की है।