जीव कल्याण सेवा समिति रजि के सहयोग से 316 मरीजों की हुई आंखों की जांच
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) जीव कल्याण सेवा समिति रजि के सहयोग से सहाय हास्पिटल के तत्वावधान में 233वां निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर शुक्रवार को पुराने गुरनानी हास्पिटल 40 फुटा रोड खैरथल में लगाया गया। शिविर के आयोजक राजकुमार केसवानी ने बताया कि शिविर में 316 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई व जरूरतमंद 228 मरीजों को नजर के चश्मे और अन्य मरीजों को दवाइयां दी गई। वहीं कम सुनने वाले 5 मरीजों को कान की मशीन निःशुल्क दी गई। केसवानी ने बताया कि शिविर में 18 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बबीता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जमना दास आहूजा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दी। एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ पूनम गनवानी व मोहन कल्याणी ने 82 मरीजों को अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।