मासूम गुन्नू को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने वाले गुढा पुलिस की टीम का कस्बेवासियों ने किया सम्मान
गुढा पुलिस जिंदाबाद के लगे नारे: गुढा थानाधिकारी बंशीधर वर्मा व उनके टीम के सराहनीय कार्य की प्रदेश भर में हो रही प्रशंसा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/सुमेरसिंह राव) गुढागौडजी एक और जहां पुलिस के खिलाफ अक्सर लोग लामबंद रहते हैं वहीं बुधवार को झुंझुनू जिले के गुढ़ा गोड़जी पुलिस थाने में पुलिस के पक्ष में जमकर जिंदाबाद के नारे लगे। अवसर था सीकर के बहुचर्चित मासूम गुन्नू अपहरण घटनाक्रम का जिसमें पुलिस की बड़ी कामयाबी को लेकर कस्बे के सुभ्रांत लोगों ने गुढ़ा गौड़जी थाने में समारोह का आयोजन किया। जिसमें थानाधिकारी बंशीधर वर्मा, हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन, शुभकरण मीणा, कांस्टेबल सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार का वरिष्ठजनों ने साफा और माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में गुढ़ा गौड़जी के पुलिसकर्मियों ने सीकर के मासूम बच्चे गुन्नू के अपहरण के बाद मात्र 10 घंटे में अपनी सूझबूझ से बहादुरी का परिचय देते हुए गुढा गौड़जी थाना क्षेत्र भाटीवाड़ काटली नदी से दस्तयाब कर लिया था। जिसके बाद इलाके में ही नहीं अपितु यह खबर राजस्थान भर में बहुत सुर्खियों में है। मासूम के अपहरण के बाद से ही राजस्थान का पुलिस महकमा ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस घटनाक्रम का जायजा ले रहे थे। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि गुढ़ा गौड़जी एसएचओ बंशीधर वर्मा थाने का चार्ज संभाले एक महीना भी नहीं हुआ भाग्य या संयोग का खेल कहें उन्होंने कई बड़ी कामयाबी हासिल की है। विजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि थानाधिकारी बंशीधर वर्मा के नेतृत्व में गुढा की पुलिस बहुत ही सराहनीय काम कर रही है। जिसकी दूर दूर तक पहचान बनने लगी है। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र रसगनिया, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र भालोटिया,कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा,अजय भालोटिया, अनिल गिल,महेश कुमावत,श्रीराम सोनी, पवन टेकरीवाल,राकेश गढवाल,नरेन्द्र शर्मा,पुर्व सरपंच रोहिताश टिटनवाड़,बंशीधर जाखड़,मोनू चोधरी,विकास मनिष शर्मा,दिनेश कुमार,मनोज खेदड़ सहित काफी संख्या में मोजूद रहे।