आपसी रंजिश के चलते रिश्तेदारों में जंग, मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) आपसी रंजिश को लेकर कस्बा निवासी दो रिश्तेदारों में आपस में ही जंग हो गई। जिसमें दो जनें घायल हो गए। एक जनें को उपचार के लिए जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया है। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस कोतवाली में मामले दर्ज कराए गए है। पुलिस के अनुसार एक पक्ष की मीरा शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार रात को वह अपने पति बच्चों के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कान्हा, कपिल, योगेश, गौरव, सुरेश आदि ने उसके पति पर लाठी-डंडों व लोहे के पलटे से हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पर उसके व बच्चों के साथ भी मारपीट की। जबकि दूसरे पक्ष के नवीन शर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रात को वह खाना खाकर घर से टहलने निकला तो भगवान स्वरूप ने गाली गलौच करते हुए उस पर फरसे से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ की उंगली कट गई और बीच बचाव करने आए चाचा सुरेश की भी उंगली कट गई। सुरेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।