निजि विद्यालय की बस ने कुचला छात्र: मौके पर मौत
गुरूनानकजंयती उत्सव पर सरकारी अवकाश के बाद कामा सडक मार्ग पर निजि विधालय संचालित था।
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी तहसील के गांव कान्हौेर के एक छात्र को स्कूल बस ने कुचल दिया है ।जिसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर बस को जप्त कर लिया हेै। रिर्पोट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोैप दिया है।
प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया है की कान्होर निवासी साहिद पुत्र युसूफ 13 वर्ष कामां जाने वाले मार्ग पर स्थित उत्कर्ष निजि विधालय मे पढता है। सांय छुटटी होने के बाद विधालय की बस मे बैठकर गांव उतरा था। अचानक बस के चालक ने बस को चला दिया जिससे छात्र नीचे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसने मौके पर दम तोड दिया है। सूचना पर पुलिस नेमोके पर पहुचकर बस को कब्जे मे ले लिया। चालक बस छोडकर फरार हो गया है। पुलिस ने शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
सरकारी छुटटी के बाद संचालित था स्कूल-
मेवात में रसूखदारो के दम पर कानून का पालन नही किया जा रहा है। गुरूनानकजंयती उत्सव पर सरकारी अवकाश के बाद कामा सडक मार्ग पर निजि विधालय संचालित था। जिसमे चालक की लापरवही के कारण एक छात्र की जान चली गई है।