87 दिन से बंद लोक परिवहन की बसें सडकों पर दौडने लगी, यात्रीयों को मिलेगी सुविधा

Jun 19, 2020 - 03:05
 0
87 दिन से बंद लोक परिवहन की बसें सडकों पर दौडने लगी, यात्रीयों को मिलेगी सुविधा

बयाना भरतपुर

बयाना 18 जून। कोरोना संकट व लोकडाउन के चलते यहां बंद हुई लोक परिवहन सेवा की बसें अब राज्य सरकार से वार्ता होने के बाद फिर से सडकों पर दौडने लगी है। जिससे यात्रीयों को राहत और सुविधा मिलने की उम्मीद जताई है। लोक परिवहन बस सेवा पहले तो कोरोना संकट व लोकडाउन के चलते दो माह से अधिक समय तक बंद रही। उसके बाद अनलोक शुरू होने के बाद भी यह बसें टैक्स माफी व अन्य मांगों को लेकर बंद रही थी। लोक परिवहन बस सेवा ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष लच्छी ठेकेदार ने बताया कि अब राज्य सरकार व परिवहन विभाग और बस ओपरेटर यूनियन के मध्य विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन जाने के बाद लोक परिवहन बस सेवा का पूरे प्रदेश में संचालन शुरू किया गया है। बयाना मे भी इन बसों का बुधवार से संचालन शुरू किया गया।

फिलहाल बयाना से पहली बस सुबह 7 बजे जयपुर के लिए रवाना होकर वहां के नारायणसिंह सर्किल पहुंचती है और वहां से दोपहर 2 बजे वापस बयाना के लिए रवाना हो रही है। इसी प्रकार लोकपरिवहन की दूसरी बस बयाना से सुबह 10 बजे जयपुर के लिए रवाना होकर वहां से वापस 3 बजे बयाना के लिए रवाना होती है। अन्य बसों का संचालन भी जल्द ही पूर्व की भांति शुरू किया जाएगा। इन बसों के संचालन व यात्री परिवहन में सोशल डिस्टैंस, मास्क व सेनेटाइजर सहित अन्य नियमों की पालना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोक परिवहन बस ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्यों ने लोक परिवहन बसों की टैक्स माफी सहित अन्य मांगों को स्वीकार किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन सहित राज्य सरकार का आभार जताया है और अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनका भी शीघ्र निदान कराए जाने की मांग की है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow