जलदाय विभाग ने टूटी पाइपलाइन जोडी, आया पानी, मिली राहत
बयाना भरतपुर
बयाना 18 जून। कस्बे के सब्जी मंडी चैराहे के पास टूटी पडी जलदाय विभाग की भूमिगत पाईप लाइन को गुरूवार को दिनभर की मशक्कत के बाद फिर से जोडे जाने पर गुरूवार शाम को जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ती सुचारू हो सकी थी। शाम को नलों में पानी अने पर गृहणी महिलाओं सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली व जलदाय कर्मीयों एवं अधिकारीयों का आभार जताया।जलदाय विभाग की यह भूमिगत पाइप लाइन बुधवार को तडके 4 बजे एयरटेल कम्पनी के एक ठेकेदार के मजदूरो ने एयरटेल की भूमिगत केबल डालते समय तोडकर क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिससे कस्बे के घने आबादी क्षेत्र व कई गली मौहल्लों की पेयजल आपूर्ती व्यवस्था ठप्प हो गई थी और लाखों लीटर पानी नालीयों में व्यर्थ बह गया था। यह पाइप लाइन टूटने के बाद दो दिन से गृहणियों व सभी लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा था। हालांकि करीब एक माह से कस्बे में पेयजल आपूर्ती व्यवस्था अस्त व्यस्त होने से सभी नागरिकों को पेयजल संकट से जूझना पड रहा है। नागरिकों ने कस्बे की पेयजल आपूर्ती व्यवस्था को सुचारू किए जाने की भी मांग की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट