विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए भामाशाह मोहनलाल राजोरिया ने दिया 3.5 लाख रुपए का चेक
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर मे लगभग 5 लाख की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले एक कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए नयाबास कस्बा वैर निवासी व्यवसायी मोहनलाल राजोरिया (हाल निवासी दिल्ली) ने 3.5 लाख का चेक प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह को भेंट किया। विद्यालय में एक कक्षा कक्ष का निर्माण मोहनलाल राजोरिया द्वारा कराया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख रुपए होगी उसमें से प्रथम किश्त के रूप में 3.5 लाख का चेक उन्होंने आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एवं बड़े भामाशाह इंद्रमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय को भेंट किया मोहनलाल राजोरिया के द्वारा पूर्व में भी विद्यालय के मुख्य द्वार पर पानी की टंकी वाटर कूलर सहित का निर्माण कराया गया था। प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थी अनुपात में कक्षा कक्षों का अभाव है इसलिए स्थानीय भामाशाह के सहयोग से 5 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य चल रहा है उनमें से एक कक्षा कक्ष का निर्माण मोहनलाल राजोरिया के द्वारा कराया जा रहा है । विद्यालय परिवार सभी भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुस्तकालय अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा, मोहनलाल , गिरधारी लाल मीणा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।