आम आदमी पार्टी से चरण दास जाटव ने भरा नामांकन

Nov 6, 2023 - 19:19
Nov 6, 2023 - 20:29
 0
आम आदमी पार्टी से चरण दास जाटव ने भरा नामांकन

वैर - राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान से पूर्व चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी चरण दास जाटव अपना नामांकन भरने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय वैर पहुंचे जहां चरणदास जाटव ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित मीणा के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने जनता को लूटने का काम किया है अब राजस्थान की जनता के पास तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी आ चुकी है। राजस्थान में आम आदमी पार्टी अपनी 7 गारंटियों के साथ चुनावी मैदान में है। जिनमें शिक्षा,चिकित्सा, पानी की व्यवस्था और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के साथ कार्य करेंगे।आजकी लल्चर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे एवं पूर्ण सम्मान के साथ कार्य करेंगे। जनता की भावनाओं पर खरे उतरेंगे।

वहीं दूसरी ओर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान से प्रत्याशी श्यामसुंदर वर्मन ने अपना नामांकन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित मीणा के समक्ष पहुंचकर दाखिल किया नामांकन प्रक्रिया के तहत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समय सिंह जाटव ने अपना नामांकन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित मीणा के समक्ष दाखिल किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow