बन्दरों की उछल कूद से व्यस्ततम इलाके में टूटा पेड़, टला हादसा
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में लगभग 50 वर्षीय नीम का पेड़ टूट कर गिरने से इलाके में भगदड़ मच गई। आपको बता दें कि बयाना में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान हैं। बंदरों की उछल कूद से आऐ दिन हादसे हो रहे हैं।आज बंदरों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में लग रहें नीम के पेड़ को निशाना बनाया और उस पर आतंक मचाने लग गये पचास साल से अधिक पुराना पेड़ बंदरों के आतंक की झरपट झेल पाता पेड़ जमी दोस हो गया जिसकी डाली बजरिया पुलिस चौकी के आगे नगला स्टोर के रास्ते में आकर गिरी। यह रास्ता हमेशा व्यस्त रहता है। गनीमत रही की उस समय स्कूली बच्चे बच्चियां उस समय तक उस रोड़ से निकल चुके थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था । मौके पर विभागीय लोगों ने पहुंचकर स्थिति को देखते हुए नगरपालिका से जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ते को साफ करने को कहा है ।