लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से निकली गणेश महाराज की शोभायात्राए
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) कस्बे में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शिव गौरी नंन्दन पुत्र श्री गणेश जी महाराज की भव्य शोभायात्राए निकाली गयी। यात्रा का शुभारम्भ श्री दरबार से गाजे बाजे के साथ नाचते-गाते हुए डीजे के साथ किला रोड मेन बाजार ,सब्जी मंण्डी केशव चौक होती हुई मालाखेड़ा रोड बाजार होते हुए बस स्टैंड से वापस शोभायात्रा गणेश दरबार चोपड़ा बाजार पहुंची और यहां पर महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
गणेश आराध्य मण्डल, व्यापार संघऔर डाक कावड़ समिति द्वारा कस्बे के लोगों ने दो अलग-अलग बड़े जोश के साथ भव्य शोभा यात्राए निकाली। श्री गणेश के जय कारों से कस्बा गुंन्जायमान हो उठा। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ , देवा रे देवा गणपति देवा के साथ नाचते-गाते झूमते हुए कस्बे मे यात्राए निकाली, कस्बे मे जगह जगह पर यात्राओ का स्वागत हुआ। साथ ही लोगों ने शोभायात्राओ का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां सजाई गई थी। साथ ही गणेश जी महाराज के साथ कई झांकियां चल रही थी। दोनों यात्राओं में बहुतायत संख्या में ग्रामीण एवं व्यापारी वर्ग शोभायात्रा का हिस्सा बने और झांकियों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।