वक्त से पहले पकी सरसों में 10 से 15 फीसदी नमी: खुले में सुखा रहे व्यापारी
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) प्रदेश की सबसे बड़ी सरसों मंडी खैरथल में नई सरसों की आवक शुरू हो गई है। लेकिन समय से पहले तपे मौसम के कारण फसल अचानक से पकने के कारण इसमें नमी की मात्रा बची रह गई।दाना गीला होने से खराब होने का डर है, इसलिए मंडी में व्यापारियों को इसे सड़क पर सुखा रहे हैं।
व्यापारी प्रमोद खंडेलवाल, पवन अग्रवाल व सुरेन्द्र सिंघानिया ने बताया कि नई सरसों में 15 प्रतिशत तक नमी आ रही है।तेज धूप के कारण सरसों के दाने में तेल 2 प्रतिशत तक घटा है।नमी से खराबी का भी अंदेशा है, इसलिए 24 से 48 घंटे तक खुले में पटकना जरूरी है।नमी के कारण भाव कम है। मंडी में रोजाना औसतन 950 बोरी नई सरसों आ रही है और भाव 4800 से लेकर 5400 तक ही है। पिछले साल नई सरसों 5800 से 6200 रूपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी।