हथिन मे हुई महापंचायत: पुलिस की कार्यशैली व गौतस्करो पर बरसे हिन्दू
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) घाटमीका के दो युवको के अपह्रण कर जलाने के मामले में मरोडा में श्रीकांत के घर दबिश के दौरान पति के गर्भपात होने के मामले की राजस्थान पुलिस के 30-40 लोगो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज होने के बाद बुधवार को रिन्कू सेनी की तरह गौरक्षको के नाम पर अन्य लोगो की गिरफ्तारी के विरोध में हरियाणा के हथिन मे महापंचायत का आयेाजन अरूण जेलदार सौद निवासी की अध्यक्षता में किया गया। पुलिस खुलासे के बाद मोनू मानेशर, लोकेश सिंगला का रास्ता साफ हो गया है। वही अब आठ आरोपीयो में श्रीकांत मरोडा अनिल का नाम शामिल बताया गया है। मोनू मानेसर, लोकेश सिगला व अन्य गौरक्षक दल के युवको को चिन्हित कर डबल मर्डर मामले मे बिना जॉच के फंसाने के आरोप लगाते हुए महापंचायत मे वक्ता खूब गरजे है। हिन्दूवादी संगठनो ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहॉ की दबाब मे गोपालगढ़ मे मुकदमा दर्ज कर लोगो को फसाने को आरोप लगाते हुए सी.बी.आई की जॉच की मांग की है।अगली पंचायत भिवानी ओर सोहना मे करने की घोषणा की है।