डबल मडर में आठ लोगो की पहचान का खुलासा: आरोप लगाने वाले स्तब्ध,पांच दिन के रिमाण्ड पर रिन्कू सेनी
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) धाटमीका के दो युवको के डबल मडर के मामले मे पुलिस के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आठ जने के नाम का खुलासा कर दिया है। मोनू मानेसर गोरक्ष इस मामले मे लिप्त नही होने का रास्ता साफ हो गया है। रिन्कू सेनी का रिमाण्ड समाप्त होने के बाद उसे कामां न्यायालय में पेश किया गया है जहॉ उसे पांच दिन के रिमाण्ड पर सौंप दिया है जिसे अब 27 फरवरी को पेश किया जावेगा
गौतस्कर जुनेद व नासिर हत्या-कांड मामले मे राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा मे मामला दर्ज -
आईजी गौरव श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया गया है की रिन्कू सेनी की विस्तृत पूछताछ से काफी हद तक खुलासा हुआ है। पूछताछ मे रिन्कू को छोडकर अन्य आठ इस मामले मे लिप्त आरोपी पाऐ गए है। जिनमे अनिल मूलथान नूहूॅ, श्रीकांत मरोडा ,कालू निवासी केथल, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, विकास जीद, मोनू राणा निवासी पालूवास भिवानी, गोंगी निवासी भिवानी, किशोर निवासी घरौदा करनाल इस घटना मे शामिल पाया गया है।
जिनके सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेश के आधार पर स्पष्ट पहचान की गई है। रिर्पोट मे नामजद आरोपीयो मे रिन्कू सेनी के अलावा मरोडा के श्रीकांत, अनिल मुलथान शामिल है। इस घटना क्रम में उपयोग की गई गाडी सफेद स्कार्पियो के रूप मे हुई है जिनको इनमे से एक व्यक्ति चला रहा था। इन आरोपीयो को पकडने के लिए अलग अलग जगहो पर तीन पुलिसटीमे लगी हुइ्र्र है
ईनामी गौतस्कर की हत्या के मामले में गौरक्षको की तलाश जारी: भिवानी पुलिस ने डाला डेरा -
मेवात के गोपालगढ थाने मे पहाडी थाने के गांव घाटमीका के जुनेद व नासिर की हत्या के बाद मामला गर्माया हुआ है। रिन्कू सेनी का 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड समाप्त होने के बाद गोपालगढ पुलिस के थाना प्रभारी ने पुलिस जाप्ते के साथ रिन्कू सेनी को को बुधवार को कामां न्यायालय में मजिस्ट्रेट ज्योति सिह मीणा एसीजेएम के समक्षपेश किया गया।जहॉ से उसे२७ फरवरीतक रिमाण्ड पर पुलिस को सौंप दिया गया है जबकि आरोपीयो के गिरफ्तारी के लिए कामां के एएसपी हिम्मत सिह के नेतृत्व मे भिवानी सहित अन्य जगहो पर दविश दी जा रही है।