स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पंचायत समिति सभागार कठूमर में बुधवार को एक दिवसीय ग्राम विकास अधिकारियों एवम कनिष्ठ सहायको की प्रशिक्षण कार्यशाला को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर मनोज ने बताया कि उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। ठोस एवम तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत गांवों में सोक पिट बनवाने,नाली निर्माण करवाने,कचरा पात्र रखवाने, घर घर कचरा एकत्रीकरण पर बल दिया।
उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी ने ग्राम विकास अधिकारियों एवम् कनिष्ठ सहायको से अलवर जिले में कठूमर पंचायत समिति को अग्रणी रखने एवम आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने की अपील की। प्रशिक्षण में आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर बल दिया गया। प्रोजेक्टर का संचालन रिमांशु शर्मा ने किया। कार्यशाला में अति विकास अधिकारी योगेश सैनी,राजेश जाटव,महेश शर्मा,शिवचरण मीणा,हितेश गोयल, विपिन,पवन शर्मा, श्यामसुंदर गर्ग,प्रकाश,राजू खटीक,हरीश झा सहित अनेकों अधिकारी कर्मचारी,ग्राम विकास अधिकारी एवम कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।