भागवत कथा प्रारंभ होने से पहले 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के निकट ग्राम बिदरका(नीमडीवाला) मे स्थित खप्परधारी बाबा के आश्रम पर काली कमली वाले बाबा के सानिध्य मे समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से प्रारम्भ हो रही श्रीमद् भागवत कथा से ठीक पहले बुद्धवार को प्रात: 251 महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर मंगल गीत गाते हुए नगर परीक्रमा की और नगर भ्रमण के पश्चात कथा वाचक पंडि़त दुर्वासा महाराज ने भागवत जी का विधी-विधान से पूजा अर्चना कर कथा का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित श्रोताओं को भागवत कथा का महातम सुनाया।
इस दौरान व्याख्याता किशोरीलाल मीना , लालसिंह राजपूत , लक्ष्मीनारायण जांगिड़ , राजू पटेल , हरफूल मीना , घण्टोली मीना , भगवान मास्टर , खुशीराम गुर्जर , कमलेश मीना सहित सैकड़ो महिला पुरूष एवं बच्चे मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।