रैणी की पाड़ा पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय सरपंच बिमला बाबूलाल यादव के सानिध्य मे शुभारंभ हुआ महंगाई राहत कैंप
खाध सुरक्षा लिस्ट मे नाम जुड़वाने के लिए कैंप मे आई अनेक महिलाऐ लेकिन एनएफएसए की साईट बन्द होने के कारण सभी निराश ही लोटना पड़ा कैम्प से
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-पाड़ा मुख्यालय पर बुधवार को स्थानीय सरपंच बिमला बाबूलाल यादव के सानिध्य मे रैणी-उपखंड अधिकारी नवज्योति कंवरिया व बीडीओ कालूराम मीना ने शुभारंभ किया जो गुरूवार को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान कैम्प मे रैणी-उपखंड अधिकारी के अधिनस्थ सभी विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा बीडीओ कालूराम मीना ने कैम्प उपस्थित सभी आमजन को गहलोत सरकार के द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे सविस्तार से समझाया और सभी आमजन से अपील की कि आप सभी शतप्रतिशत रूप से सभी योजनाओ का रजिस्ट्रेशन कराए ताकि आपको इनका लाभ प्राप्त हो सके।
इस दौरान कैम्प प्रभारी रैणी-उपखंड अधिकारी के पास अनेक गरीब परिवार की महिलाऐ अपना राशनकार्ड लेकर आयी तथा कैम्प प्रभारी से खाध सुरक्षा लिस्ट मे अपने परिवार का नाम जुड़वाने के लिए निवेदन किया लेकिन खाध सुरक्षा योजना की साईट बन्द होने के कारण किसी का भी नाम नही जुड सका और सभी गरीब परिवार महिलाऐ निराश होकर ही कैम्प से घर लोटती हुई नजर आई।
सभी गरीब महिलाऐ सरकार को कोसती हुई नजर आई कि आखिरकार सरकार कब खोलेगी एन एफ एस ए साईट को जिससे हमारा परिवार भी खाध सुरक्षा लिस्ट मे जुड सके।