पर्यावरण प्रदूषण को रोककर ही आमजन को बीमारियों से बचा सकते है हम- मीणा
ड़ीग (भारतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष एडीजे रामचरण मीणा के निर्देशन में रैफरल चिकित्सालय डीग पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व व गठन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस घोषित किया गया था। जिसमे इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जो थीम घोषित की गई है वह है हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य अर्थात स्वस्थ रहने के लिए हमारे पृथ्वी ग्रह से पर्यावरण प्रदूषण को हटाकर कैंसर, अस्थमा, हार्ट से संबंधित बीमारियां, कोरोना संबंधी बीमारियां एवं एलर्जी से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर ने उपस्थित डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का संकल्प दोहराया तथा सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। चिकित्सकों की टीम ने बाड़ों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य एवं सफाई संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा,डॉमानसिंह ,डॉ गजेंद्र पाल सिंह, डॉ शशिकांत तोमर, डॉ अनुपम शर्मा, डॉ विजय राम मीणा, चिकित्सा कर्मी एवं विधिक चेतना कमेटी की सदस्य अंजलि आदि उपस्थित थे।