31 दिसंबर तक पेंशनरों का भौतिक सत्यापन आवश्यक

Dec 5, 2023 - 19:49
Dec 6, 2023 - 12:26
 0
31 दिसंबर तक पेंशनरों का भौतिक सत्यापन आवश्यक

भरतपुर, 05 दिसम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाना है। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन प्रति वर्ष माह दिसम्बर में 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3 लाख 9 हजार 849 पेंशनर हैं जिनमें से 57 हजार 525 पेंशनर्स ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कराया है। शेष 2 लाख 52 हजार 324 पेंशनर्स द्वारा सत्यापन कराया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप बायोमैट्रिक से करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु एन्ड्राइड मोबाईल एप ‘राज एसएसपी‘ के माध्यम से लाभार्थी के फस रिकग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा। यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर को सम्बंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी) के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होता है तो पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उक्त पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। उन्होंने सभी सामाजिक पेंशनर्स से आग्रह किया है कि पेंशन का वार्षिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि उनको नियमित रूप से पेंशन का लाभ मिल सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow