बयाना में फिर फूटा कोरोना बम, अब तक 179 पोजिटव

Jul 10, 2020 - 02:12
 0
बयाना में फिर फूटा कोरोना बम, अब तक 179 पोजिटव

बयाना भरतपुर

बयाना 09 जुलाई। बयाना में एक बार फिर से कोरोना बम फूट पडा है। जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से गुरूवार को आई रिपोर्ट के अनुसार आज बयाना में 9 जनें कोरोना पोजिटिव पाए गए। जिन्हें मिलाकर बयाना में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकडा 179 पर पहुंच गया है। बयाना में कोरोना संक्रमण के तेजी से पैर पसारने से मेडीकल विभाग व प्रशासन सकते में आ गया है। वहीं आमजन व व्यवसायी वर्ग अभी तक लापरवाह बने हुए है। कई लोगों व व्यवसाईयों को देखा जाए तो जैसे उन्हें तो कोरोना की कोई परवाह ही नही है। तभी तो यह लोग रोजाना कोरोना नियंत्रण नियमों की खुलेआम धज्जियां उडाने में अपनी शान समझ रहे है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में 9 कोरोना पोजिटिवों में कस्बे के नगला स्टोर, वमनपुरा मौहल्ला, भीतरबाडी, पुरानी सब्जी मंडी, तेलीपाडा व कल्याण कोलोनी आदि इलाकों के बताए गए है। इससे पहले बुधवार शाम को भी कल्याण कॉलोनी के दो जनों की जयपुर में जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट भी पोजिटिव पाई गई थी। पिछले एक पखवाडे के आंकडों को देखा जाए तो अब सबसे ज्यादा कोरोना  पोजिटिव व्यवसाई व कर्मचारी वर्ग में पाए जा रहे है। जिनमें फल सब्जी, खोमचा, हलवाई, किराना,वस्त्र विक्रेताओं सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व बैंक कर्मी भी शामिल है। जिससे इन व्यवसाईयों के ग्राहकों व उनके सम्पर्क में आए लोगों सहित सरकारी कार्मिकों के भी सम्पर्क में आए लोगों में काफी बेचैनी व्याप्त है। कस्बे में आज पाए गए 9 पोजिटिव मरीजों की सैम्पलिंग गत 7 जुलाई को की गई थी। जिनकी रिपोर्ट 3 दिन में गुरूवार को आई थी। जिससे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की कार्यशैली का भी आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। बयाना में गुरूवार को भी 50 जनों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग कराई गई थी। यह सैम्पल जांच के लिए भरतपुर भेजे गए है। इससे पूर्व बुधवार को भी 24 जनों की सैम्पलिंग हुई थी। जिनकी जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow