डीग उपखंड के गांव अऊ निवासी एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

Jul 10, 2020 - 01:55
 0
डीग उपखंड के गांव अऊ निवासी एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

डीग भरतपुर

डीग -9 जुलाई डीग उपखंड के गांव अऊ निवासी एक युवक  गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव निकला है। चिकित्सा दल ने गांव अऊ पहुंचकर उसके परिवार के आधा दर्जन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है। 

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार गुरुवार की देर सांय मिली रिपोर्टों में डीग उपखंड के गांव अऊ निवासी एक 22 वर्षीय युवक   कोरना पॉजिटिव निकला है। जो कि करीब 10 दिन पहले काम करने अपना घर आश्रम बझेरा गया था जहां उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था 7 जुलाई को उसका पीएचसी बांसी विरहना पर कोविड-19 की जांच का सैंपल लिया गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त युवक को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भरतपुर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है जबकि चिकित्सा टीम ने  गांव अऊ  पहुंच कर उसके परिवार के आधा दर्जन लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है। डॉ पाराशर के अनुसार गुरुवार को पीएचसी वहज पर 21 लोगों के तथा पीएचसी सिनसिनी पर 15 जनों के कोविड-19 के रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे गए हैं।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow