हर्षित ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया डीग का नाम रोशन
डीग भरतपुर
डीग -9 जुलाई राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित विज्ञान वर्ग की 12वी की परीक्षा में डीग के विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हर्षित शुक्ला ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जल महलों की नगरी डीग और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
डीग के गांव नगला खोह निवासी परभाती लाल शुक्ला के पुत्र हर्षित शुक्ला ने बताया है की उसकी सफलता में उसके माता-पिता की प्रेरणा तथा विद्यालय के गुरु जन और निदेशक राकेश व्यास के मार्गदर्शन का योगदान है । इसके लिए उसने लॉकडाउन के बीच भी 4 से 5 घंटे नियमित अध्ययन किया था। हर्षित शुक्ला उच्च शिक्षा प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देशवासियों और देश की सेवा करना चाहता है। उसके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट