नन्हे मुन्नो ने गटकी जिन्दगी की दो बूंद ,राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुभारम्भ
बयाना भरतपुर
बयाना,20 सितम्बर। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आंचलो में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच साल तक के नन्हे मुन्ने बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। बयाना में इस अभियान का शुभांरम्भ चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा0भरत मीणा ने नन्हे मुन्ने बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर किया। डा0मीणा ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओ व अभिभावको को बच्चो की सुरक्षा व स्वस्थ्य को लेकर जागरूक करते हुऐ कहा कि अगर हम बच्चो के स्वस्थ्य व संभावित बीमारियो एवं संक्रमण को लेकर अभी से जागरूकता व सर्तकता बरतेगें। तो इन नन्हे मुन्ने बच्चो का आगे का भविष्य व जीवन स्वस्थ्य व सुरक्षित रह सकेगा। इस दौरान अन्य चिकित्सक व चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहे। चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के तहत बयाना क्षेत्र में लगभग 45 हजार बच्चो को यह दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो की यह खुराक नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जाऐगी। यहां रविवार को पहले दिन इसके लिऐ बयाना में 48 बूथ व पूरे उपखण्ड में 192 पल्स पोलियो बूथ बनाऐ गऐ और इन पर 300 टीमे लगाई गई। सोमवार व मंगलवार को अभियान के तहत यह टीमे घर घर जाकर छोटे बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाऐगी।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट