सचिन पायलेट बयाना पहुंचे: एक ही स्थल पर हुए 4 कार्यक्रम
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना भरतपुर रोड पर हरनगर मोड़ के पास आज एक ही स्थान पर चार कार्य होते नजर आये। (1) धार्मिक, (2 )सामाजिक, (3 )सांस्कृतिक , और( 4 )राजनीतिक किए गए आयोजन । आपको बता दें कि तारीख 30 नवम्बर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा के मार्गदर्शन में बड़े स्तर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसका आज भण्डारा किया गया । जिसमें पिल्लू हलवाई के अनुसार लगभग डेढ़ लाख लोगों ने पत्तल पर बैठ कर भोजन प्रसादी ग्रहण की है । वहीं दूसरी ओर सर्व समाज के 40 जोड़े वर वधू का विवाह संस्कार किया गया । जिसमें कन्या दान करने एवं इस आयोजन को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरीराम गुर्जर अलावडा़ वाले ने नल पुराण की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिससे लोग स्थल पर ही जमें रहें । वहीं चौथा आयोजन कथा का प्रसाद लेने एवं वर वधूओं को आशीर्वाद देने आये सचिन पायलेट ने पहले भण्डारें का प्रसाद ग्रहण किया एवं वर वधूयों को आशीर्वाद दिया । जैसे ही सचिन पायलेट मंच पर पहुंचे , आते ही मंच राजनीति में तब्दील हो गया। वहां पर कांग्रेस पार्टी व सचिन पायलेट के जयकारों से पांडाल गुंजायमान हो गया । उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस पार्टी को वोट देकर जीताने वाले लोगों का धन्यवाद, एवं आगामी चुनावों में एक साथ मिलकर कांग्रेस को जीताने की बात भी कही गई एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों आभार प्रकट किया। इसी के साथ इस कार्यक्रम की अपार सफलता के साथ सारे कार्यक्रम सम्पन्न हो गये ।