गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में जनसुनवाई आमजन को नहीं आ रही रास, शिविर में हुई खानापूर्ति
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविन्दगढ़ कस्बे में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन माह के दूसरे गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। प्रशिछु आईएएस रिया ढाबी के द्वारा जन सुनवाई की गई। जनसुनवाई में 6 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें एक परिवाद शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आमजन को रास नहीं आ रही जिसका मुख्य कारण जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का निस्तारण नहीं होना तथा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार का नहीं होना प्रतीत होता है ।
जनसुनवाई के दौरान रामबास ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के सामने अलवर के भूमाफियाओं की और से मुंहमांगे दामों में जमीन खरीद कर अधिकारियों से सांठ गाँठ कर बगीची की जमीन को सौन्द्रयीकरण के नाम पर बगीची की जमीन को खुर्द बुर्द कर उसमें से 50 फुट का रास्ता बनाकर पीछे के खेतों की बिना कंवरजन कराये प्लाट काटने शुरू कर दिये जबकि यह भूमि ग्राम पंचायत की खाता संख्या 1 खसरा नंबर 625 पर गैर मुमकिन बगीची- 0.1390 अंकित है इसकी शिकायत आज जनसुनवाई शिविर में दी गई, जिसे अधिकारी ने तहसीलदार को मौके की जांच कर सम्बन्धित मामले रिपोर्ट बनाकर सौंपने की बात कही।
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में कृषि भूमि को बिना कन्वर्ट कराएं लगातार प्लाटिंग किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं जिससे कि सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है लेकिन ऊंची रसूख के चलते भूमाफिया लगातार अपने मंसूबों में कामयाब होते नजर आ रहे हैं वह लोग इस कदर हावी है कि अब ग्राम पंचायत की भूमि ,सिवायचक भूमि,गौचर भूमि पर अभी काबीज होते हुए नजर आ रहे हैं यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्राम पंचायतों के पास जो पूर्व में भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन धरातल पर नजर कहीं नहीं आती जब ग्राम पंचायत से भूमि के बारे में पूछा जाता है तू वहां से सिर्फ एक जवाब मिलता है कि ग्राम पंचायत के पास भूमि नहीं है आमजन इनकी शिकायत भी कर रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई होती हुई नजर नहीं आ रही है
शिविर में तहसील से संबंधित प्राप्त परिवादों का ही निस्तारण हो पाता है। अन्य विभाग इन परिवादों का निस्तारण नहीं करते जिसके कारण परिवादी असंतुष्ट रहते हैं। जनसुनवाई में कुछ विभाग तो उपस्थित ही नहीं होते। गुरुवार को भी महज 6 परिवाद प्राप्त हुए है। जनसुनवाई के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपखंड के 38 विद्यालयों में पानी की सुविधा ना होने का परिवाद दिया गया साथी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा विद्यालय में निर्मित सुलभ शौचालय को विद्यालयों को अभी तक नहीं सौंपा गया है जिस कारण से सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है
जनसुनवाई के दौरान प्रशिक्षु IAS रिया डाबी, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीणा, अंकित सपड़ा, नंदकिशोर, प्रेम राज मीणा, पुलिस उप निरीक्षक लखन सिंह सहित अन्य विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।