गंडूरा में बलाई मोहल्ले में हो रही कीचड व गन्दगी, तीन साल से भरा पानी आमजन परेशान: महिलाओं ने रोड किया जाम
बडौदा मेव (रामबाबू शर्मा) कस्बे के समीप वर्तीय ग्राम गंडूरा में शमशान घाट को जाने वाले रास्ते में करीब तीन साल से पानी भरा होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उच्च अधिकारियों को कर चुके शिकायत लेकिन अधिकारियो का नही इस और ध्यान जिसके चलते गुस्साई महिलाओ ने बड़ौदा मेव से लक्ष्मणगढ़ को जाने वाले रोड पर जाम लगा दिया ।
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम गन्डूरा के भलाई मोहल्ले से शमशान व चावंड माता व खुमारो के जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है जिसपर करीब तीन सालो से पानी भरा हुआ है इस रास्ते से निकलने में बड़ी मुस्कीलो का सामना करना पड़ता हैं,
बारिश के मौसम में तो यहा से निकलना बड़ा ही दुर्लभ हो जाता है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार की गई लेकिन आज तक यह समस्या जो की तो बनी हुई है जिसके चलते आए दिन महिलाओ का पैर फिसलने से महिलाओ को बड़ी सरमिंदगी का सामना करना पड़ता हे जिससे परेशान महिलाओ ने गुरुवार को बड़ौदा मेव से लक्ष्मणगढ़ को जाने वाले रोड को जाम कर प्रदर्शन किया और मोहल्ले में हो रही कीचड़ व गन्दगी को साफ करा कर रोड को सही करने की माग की गई ।
पुलिश ने समझाया कर रोड खुलवाया :- महिलाओ द्वारा लगाए गए जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओ को समझाइश कर रोड को सुचारू करवाया।