पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर किया पौधारोपण
सकट अलवर
सकट 21 अगस्त भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76 वीं जयंती पर गुरुवार को देर शाम नीमला गांव के हनुमानजी महाराज मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरचंद फौजी थे। व विशिष्ट अतिथि संदीप चौधरी नारनौल हरियाणा थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रचार मंत्री भरत लाल मीणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर फूल माला चढ़ाकर की। इस दौरान अतिथियों व ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मोटियार धनावड ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दौलत राम मीणा, भानु प्रताप बाबूलाल मीणा जावली का बाढ़ कमलेश ठेकेदार ,कालूराम मीणा ,कमलेश मीणा ठेकेदार बसवा राम रतन मीणा जोर वालों की ढाणी ,रिंकू सकट लक्ष्मीनारायण रोंगला मुरली रोंगला ,राजू बसवा, हरिराम फौजी कालेड ,राकेश कालेड ,राजू चूरू ,राजेंद्र मीणा पचवारा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट