एनसीसी परीक्षा हुई संपन्न: A प्रमाण-पत्र से अग्निवीर योजना में मिलेंगे 5 अंक
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर सोमवार को एनसीसी सैकंड ईयर कैडेट्स की ए प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान वनराज ई एम ई सीओ वाई एनसीसी अलवर के कर्नल एसपी राठी व प्रधानाचार्य विराज चौहान के द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। जिसको लेकर एनसीसी सीटीओ एवं व्याख्याता उमेश चौधरी ने बताया कि एनसीसी ए प्रमाणपत्र से अग्निवीर योजना में कैडेट्स को 5 अंक का लाभ होगा। इसके साथ ही युवाओं में एनसीसी के प्रति बढ़ते उत्साह और लगाव को लेकर बताया गया कि एनसीसी में आने के बाद कैडेट्स के अंदर एकता,अनुशासन के साथ देश के प्रति समर्पण की भावना पैदा होती है।