अलावडा में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाते हुए निकाली रैली
रामगढ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती के मुख्य अतिथि तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम और विशिष्ट अतिथि संत रामगढ थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व सरपंच जुम्मा खान के आतिथ्य में धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर कस्बा अलावडा के बस स्टैंड के समीप स्थित अम्बेडकर भवन में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम,थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह,सरपंच जुम्मा खान सहित कस्बे के गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम और पूर्व सरपंच कमल चंद सहित अनेक वक्ताओं ने संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला । और बताया कि डाक्टर साहब ने अपना सारा जीवन छुआछूत मिटाने और दलितों के उत्थान में समर्पित करते हुए युगों युगों तक अमर हो गए ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि धीरेन्द्र कर्दम, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह,सरपंच जुम्मा खान,चौकी प्रभारी हरिराम,भीमसैना जिला अध्यक्ष नवल मेघवाल,संदीप लोंगेवाल,मुनीम समयसिंह,इंचार्ज संतराम सहित अनेक अतिथियों का समाज के युवाओं और गणमान्य लोगों द्वारा साफा बांध माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन पूर्व सरपंच कमल चंद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात मौजूद युवाओं द्वारा नीले गुलाल से एक दूसरे को रंग अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी उसके बाद डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में कस्बे में रैली निकाली गई। रैली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और अनेकों महिलिऐं शामिल रही। रैली के दौरान ट्रेक्टरों में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर और महात्मा बुध की मूर्तियाँ सजा रखी थी बच्चे और युवा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के नारों के साथ आतिशबाजी करते हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे।
रैली बस स्टैंड से शुरू हो गुरुद्वारा मोड़,जुम्मा मस्जिद मोड़,मालपुर मोड़,मिलकपुर मोड़ होते हुए वापिस अम्बेडकर भवन पंहुची।
इस दौरान पूर्व सरपंच कमल चंद,हजारी लाल,जुहरली,मनोहर लाल,हेमंत कुमार सोनवाल,रामसिंह,बिहारी लाल,राम खिलारी,दौलत,राजेश,अमीचंद डीलर,महेन्द्र,हरिराम,हुकम सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों सहित अनेकों महिलाऐं मौजूद रही।