कठूमर, अलवर (अशोक भारद्वाज):-
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचक अधिकारी के द्वारा लोकतंत्र की पताका कार्यक्रम 26 अक्टूबर को मिनी सचिवालय अलवर से प्रारंभ किया था। जिसके तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कस्बे में रैली आयोजन अन्य कार्यक्रमों के साथ लोगों में मतदान की प्रति जागृति की जा सके। लोकतंत्र की पताका सोमवार को ब्लॉक कठूमर पर पंचायत समिति परिसर में पहुंची जहां से तहसीलदार राजेंद्र यादव, विकास अधिकारी शशिवाला, सेक्टर ऑफिसर बीना मीना, स्वीप कोऑर्डिनेटर योगेश टॉक, उमेश चौधरी,मनोज भारद्वाज की मौजूदगी में लोकतंत्र की पताका को लेकर रैली के साथ अहिंसा सर्किल अरावली चौराहा अंबेडकर पार्क जनउथरिया मोहल्ले होते हुए पुनः पंचायत समिति पहुंची। इस दौरान शारीरिक शिक्षक शिब्बोराम सोनी, मुकेश जैन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद रहे।