6 वें दिन अन्नपूर्णा रसोई हुई पुनः शुरू
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में बस स्टैंड के समीप सीएचसी के सामने पूर्व सरकार के शासनकाल में 15 सितम्बर को अन्नपूर्णा रसोई का विधायक साफिया जुबेर द्वारा उद्घाटन कर एनजीओ राजिविका के माध्यम से एक अक्टूबर से विधिवत संचालित की जा रही थी। जिसमें भोजन तैयार करने वाली महिलाओं को पिछले चार माह से मानदेय भुगतान नहीं मिलने के कारण छः दिन पूर्व बंद कर ताला लगा दिया गया था।
इस बारे में मीडिया द्वारा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर उनके संज्ञान में मामला लाया गया।
इस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार उमेश चंद शर्मा ने अन्नपूर्णा रसोई संचालक संस्था को अन्नपूर्णा रसोई नियमित संचालित करने के लिए पाबंद किया उसके बाद आज से अन्नपूर्णा रसोई पुनः शुरू हो पाई
। उसके बाद तहसीलदार उमेश चंद शर्मा ने नायब तहसीलदार लालचंद के साथ अलावडा़ पंहुच अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया औचक भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए स्वयं भी भोजन कर भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया।
उन्होंने मीडिया कर्मी राधेश्याम गेरा को बताया कि मैं रामगढ में अभी लगा हूं और अलावडा की अन्नपूर्णा रसोई बंद होने का आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में लाया गया। मैंने तुरंत कार्यवाही करते हुए संचालक पूजा शर्मा और अनीता शर्मा को बुला कर अन्नपूर्णा रसोई नियमित संचालित करने के लिए पाबंद किया और बताया कि सरकारी कार्यों के भुगतान में विलम्ब हो जाता है लेकिन अन्नपूर्णा रसोई को बंद नहीं किया जा सकता।
अन्नपूर्णा रसोई में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है। अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है।
इस दौरान उनके साथ सैनीक लीग अध्यक्ष मानसिंह चौधरी,नरेगा सचिव योगेश मीणा, पटवारी सोनू मीणा कम्प्यूटर आपरेटर राकेश पुजारी मौजूद रहे।