अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सीख पाएंगे, आधुनिक एवं नवीन तकनीकी ज्ञान "प्रोजेक्ट गुरुकुल "का शुभारंभ

Jul 19, 2023 - 14:32
Jul 19, 2023 - 15:36
 0
अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सीख पाएंगे, आधुनिक एवं नवीन तकनीकी ज्ञान "प्रोजेक्ट गुरुकुल "का शुभारंभ

बानसूर ,अलवर (गोपाल कृष्ण)

बानसूर स्थित युवा जागृति संस्थान द्वारा (उपखंड अधिकारी बानसूर) राहुल सैनी  की अध्यक्षता में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होलावास में स्टेम लैब का किया शुभारंभ  - इस मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल जी ने बताया कि प्रोजेक्ट गुरुकुल के माध्यम से युवा जागृति संस्थान ने आज होलावास ग्राम पंचायत में नवाचार करते हुए स्टैम लैब एवं डिजिटल पाठशाला की स्थापना की है जिसके माध्यम से इस विद्यालय के समस्त बच्चों को आधुनिक एवं नवीन तकनीकी ज्ञान सीखने को मिलेगा।
 प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा जी ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय के नेतृत्व में युवा जागृति संस्थान ने विद्यालय में 5 कंप्यूटर लैब एक एलईडी के साथ  डिजिटल पाठशाला स्थापित की  है जिसमें हाई स्पीड फाइबर इंटरनेट कनेक्टिविटी है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीकी शिक्षा से   जुड़ सकेंगे   संस्थान द्वारा ट्रेनर नियमित रूप से आकर बच्चों को तकनीकी ज्ञान की शिक्षा देंगे ।
युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी ने बताया कि विद्यालयों में भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्मार्ट क्लासरूम के लिए एलईडी लगाए जा चुके हैं 
 विद्यालय में बीएसएनल के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन फाइबर स्थापित किया जा चुका है  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो आधुनिक तकनीकी ज्ञान में रुचि रखते हैं वे सुविधाओं के अभाव में अपनी रुचि को विकसित नहीं कर पाते परंतु अब वे यह सब कर पाएंगे और इस क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त कर रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे बच्चों को वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान समय तकनीकी से जुड़ा है।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी बानसूर राहुल सैनी, बानसूर प्रधान सुमन सुभाष, होलावास प्रधानाचार्या सपना यादव, समस्त विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत लोयति सरपंच अमर सिंह चौधरी, प्रदीप चौधरी (सहायक महाप्रबंधक जिला विकास नाबार्ड अलवर )आरजे मीणा( प्रमुख जिला प्रबंधक) (PNB Bank ) अलवर, सत्यपाल चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत होलावास, रामजी लाल जी( विकास अधिकारी बानसूर) इंद्राज गुर्जर जी ,(ACBEEO) युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी, संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी एसएचजी  कोऑर्डिनेटर हरीश सैनी एचपी क्लैप लैब मास्टर ट्रेनर ज्ञानचंद सैनी भीम सिंह सैनी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ‌।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................