अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ तहसील मंच पर मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया
जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगातै हुए अग्निपथ योजना वापिस ले युवाओं के खिलवाड़ ना करने के नारे लगाए गए। धरना प्रदर्शन के बाद राजस्थान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का कहना है कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है आज के जमाने में हर 4 साल में कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी आ जाती है क्या यह सरकार केवल ट्रेनिंग ट्रेनिंग में ही समय निकालेगी। केंद्र सरकार फौज का राजनीतिकरण करना चाहती है। 4 साल बाद जो युवा निकल कर आएंगे उनमें से केवल 15% को आरक्षण दिया जाएगा तो बाकी 85% क्या करेंगे।
धरना प्रदर्शन के बाद मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक साफिया जुबेर, प्रदेश कांग्रेस पार्टी से लगाए गए प्रभारी प्रवीण कटेवा केनेतृत्व में राष्ट्रपति का नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान राजस्थान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक साफिया जुबेर,जयपुर से कांग्रेस पार्टी प्रभारी प्रवीण कटेवा,प्रधान नसरु खान, जयसिंह जाटव, पूर्व पर लख्मी चंद सैनी, सरपंच सुरेश वर्मा,राकेश राजपूत, रघुवीर सैनी, अधिवक्ता रोहित सैनी , राजकुमार यादव, मण्डल अध्यक्ष विमल जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा,सरपंच रज्जाक, जगदीश, दरबार सिंह, राम हेत,कल्लू खान, गजेन्दर, जावेद खान , एमपीएस रियासत खान, कार्यकर्ता मौ. आरिफ,रोबडा़ खान, इब्राहिम खान,सौकत खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।