गोविंदगढ़ क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर बन्दूक से फायर करने का वीडियो हुआ वायरल: पुलिस थाने में मामला दर्ज
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नसवारी गांव में गुरुवार की शाम पीर दादा जम्मन शाह मजार नामक धार्मिक स्थल पर गांव के ही के शख्स के द्वारा बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया जिसकी शिकायत गोविंदगढ़ थाने में दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) नसवारी गांव में पीर दादा जम्मन शाह मजार धार्मिक स्थल है जिसकी क्षेत्र के सभी गांव में बहुत मान्यता है गुरुवार की शाम को गांव के लोग वहां पर एकत्रित हुए थे जिनके पास एक बंदूक बदलाई जा रही है और उस धार्मिक स्थल पर जुम्मा खाँ पुत्र हुसैना खाँ निवासी नसवारी के द्वारा हवाई फायर किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
जिसकी शिकायत गोविंदगढ़ थाने में हरिओम गुप्ता के द्वारा लिखित में दी गई और वीडियो की सीडी बनाकर वहां पर दी गई जिसमे उन्होंने बताया कि रामअवतार गुप्ता के पास लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक है जिसे लेकर वे नसवारी आया था 23 जून गुरुवार को पीर दादा जम्मन शाह की मजार पर चादरें चढ़ रही थी उस दौरान रामअवतार वहां पर पहुंचा और उसने अपनी बंदूक जुम्मा को दे दी और वहां से चला गया जिसके बाद जुम्मा ने उस धार्मिक स्थल पर 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर कर दिया जिससे वहां पर दहशत फैल गई।
गौरतलब है कि क्षेत्र में इस प्रकार धार्मिक स्थलों पर फायरिंग करने का यह पहला मामला सामने आया है और शिकायतकर्ता की माने तो इस प्रकार के कृत्य से धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा बना रहता है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि वीडियो में जो बंदूक दिखाई गई है वह लाइसेंस की है या अवैध है साथ ही वीडियो में जो स्थान नजर आ रहा है उस स्थान की भी पुलिस मौके पर जाकर जांच कर रही है अभी पुलिस के द्वारा पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है
थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा ने कहा कि नसवारी में एक धार्मिक स्थल पर फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।