सुश्री सीमा खैतान ने रैणी-उपखंड अधिकारी के रुप मे रैणी एसडीओ कार्यालय पहुंच कर गुरुवार को कार्यभार संभाला :रैणी तहसीलदार सहित ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियो की ली मिटिंग

Jan 12, 2024 - 09:34
 0
सुश्री सीमा खैतान ने रैणी-उपखंड अधिकारी के रुप मे रैणी एसडीओ कार्यालय पहुंच कर गुरुवार को कार्यभार संभाला :रैणी तहसीलदार सहित ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियो की ली मिटिंग

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण विधानसभा चुनाव से पहले से ही कार्यवाहक एसडीओ के रूप मे कभी तो रैणी तहसीलदार को कार्यभार दिया जाता रहा है तो कभी राजगढ उपखण्ड अधिकारी को कार्यभार सौपते हुए काम चलाया जा रहा है  और  इसी क्रम मे राजगढ एसडीओ ओमप्रकाश मीना का ट्रान्सफर (तबादला) होने के बाद राजगढ एसडीओ सुश्री सीमा खैतान ने राजगढ उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है और राजगढ  उपखण्ड अधिकारी के साथ ही रैणी एसडीओ कार्यालय का कार्यभार भी स्वत: ही सुश्री सीमा खैतान को मिल गया है क्योंकि इससे पहले भी ओमप्रकाश मीना राजगढ एसडीओ के पास ही रैणी एसडीओ का कार्यभार था इसलिए ही राजगढ उपखण्ड अधिकारी गुरुवार को रैणी एसडीओ कार्यालय पहुंची और रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना , रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा व प्रोग्रामर अरविन्द मीना , बीसीएमओ दिनेश कुमार मीना सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के साथ मिटिंग भी ली और सभी से उनके विभागीय प्रोग्रेस की जानकारी भी प्राप्त की।
इस दौरान मिडियाकर्मी ने एसडीओ खैतान से जनाधार वेरिफिकेशन की पेन्डेन्सी के बारे मे भी अवगत कराया तो एसडीओ ने मिडियाकर्मी को सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के सामने आश्वस्त किया कि आज ही मेरी आईडी मेप करा दी जावेगी और अब रैणी एसडीओ कार्यालय मे जनाधार वेरिफिकेशन पेन्डिन्ग नही रहने दिया जावेगा क्योकि इससे विधार्थियो को भी बहुत समस्या आ रही है किसी के जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाण पत्र भी नही बन पा रहे है  बिना उपखण्ड अधिकारी की आईडी मेप के कारण  इस तरह के कई जनहित कार्य अब तक अटके हुए नजर आ रहे है रैणी-उपखंड कार्यालय मे लेकिन अब आईडी मैप होने के बाद इस तरह की समस्या नही आ सकेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................