राजपुर बड़ा गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सरपंच अंजना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधालय की प्रधानाध्यापिका सपना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समकक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की और स्वागत गीत के साथ ही राजस्थानी एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। समारोह के विशिष्ट अतिथि किशोरी ठेकेदार, राम खिलाड़ी गुर्जर, हेमंत भारद्वाज, रामावतार शर्मा, केदार सैनी रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राउमावि के पीईईओ प्यारेलाल जाटव ने की। समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका सपना मीणा, हेमलता गुर्जर, जया शर्मा, सीताराम, मुकेश सैनी, रघुवीर सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट