रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे मनाया राजस्थान युवा महोत्सव
रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत विशिष्ट अतिथि रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ राजेन्द्र मीना के द्वारा की गई--- रैणी प्रधान प्रतिनिधी मीना ने इस दौरान गहलोत सरकार की जनहित योजनाओ के बारे मे भी सविस्तार से बताया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे शुक्रवार 28 जुलाई को राजस्थान युवा महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता कराई जो कि राजस्थान युवा बोर्ड , युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित कराए जा रहे।
इसके तहत 22 प्रतियोगिताओ का रजिस्ट्रेशन 15 वर्ष से 29 तक के युवा-युवतियो का कराए जाते है लेकिन रैणी क्षेत्र मे सिर्फ 12 प्रतियोगिताओ जैसे कि चित्रकला, एकल नृत्य, लोकगीत, सामुहिक नृत्य, लोकगायन, शास्त्रीय संगीत , पोस्टर व फोटोग्राफी , नाटक , मार्शल आर्ट, कविता/स्लोगन सहित 12 प्रतियोगिताओ के तहत 726 युवा - युवतियो (सम्भागियो) के ही रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमे से 105 प्रतिभाओ (सम्भागी) इस कार्यक्रम मे हुए जिनमे से प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा-युवतियो को पुरूस्कार तोर पर मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गए।
इस दौरान कार्यक्रम शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर और रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत ने तथा रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने व रैणी नायब तहसीलदार राम खिलाड़ी मीना व रैणी बीएसओ सहित कार्यक्रम आयोजनकर्ता रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना व कार्यक्रम प्रभारी नेमी चन्द मीना अतिरिक्त सीबीईओ (प्रथम) सहित सभी अतिथियो द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्जवलित किया।
इस दौरान कविता/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रिया कुमारी मीना(खोहरा चौहान) ने प्राप्त किया जो टहटड़ा सरकारी सीनियर स्कूल मे अध्ययनरत है और इस बालिका को कविता लेखन के लिए इनके हिन्दी साहित्य के लेक्चर चेतराम मीना ने प्रोत्साहित किया जिसका परिणाम यह मिला कि प्रिया कुमारी ने पूरे रैणी ब्लॉक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह से कविता/स्लोगन लेखन मे दूसरा अन्जली कुमारी ने व तीसरा स्थान मोनिका राजपूत ने प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मीना ने गहलोत सरकार की विभिन्न जनहित योजनाओ के बारे मे उपस्थित सभी को सविस्तार से समझाते हुए राजस्थान सरकार की सारी उपलब्धिया भी बताई तथा रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने भी सभी सरकारी योजनाओ के बारे मे अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियो का माल्यार्पण और साफा बांधकर जोरदार स्वागत सत्कार किया तथा आयोजनकर्ता द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियो को खाने के पैकेट भी दिए गए एवं सभी को आने जाने का किराया भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना व कार्यक्रम प्रभारी नेमी चन्द मीना , अतिरिक्त सीबीईओ (प्रथम ) व रैणी बीडीओ कालूराम मीना , रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत और रैणी नायब तहसीलदार राम खिलाडी मीना व रैणी बीएसओ टेलर सहित रैणी क्षेत्र के समस्त सीनियर स्कूल प्रिंसिपल और अनेक जनप्रतिनिधि व मिडियाकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम प्रभारी एडिशनल सीबीईओ(प्रथम) नेमी चन्द मीना ने मिडिया को बताया कि इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रामप्रसाद मीना , राजेंद्र प्रसाद मीना (परबैणी स्कूल) तथा सुकेश मीना , राजेश मीना (कीलपुरखेडा) के द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम का संचालन देवीलाल अहीर के द्वारा किया गया।
मिडिया को यह सारी जानकारी एडिशनल सीबीईओ(प्रथम)नेमी चन्द मीना के द्वारा दी गई है।