क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
राजगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने सकट कस्बे सहित गांव नारायणपुर, जोनेटा, नाथलवाड़ा व हल्कारा का बास मंडावरी आदि गांव व ढाणियों में धन्यवाद यात्रा के तहत दौरा किया।
इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक कांति प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित हुए करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। इसलिए सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि थानागाजी सीट पर कांग्रेस की जीत में हर कार्यकर्ता का अहम योगदान रहा है।
अब क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने सकट चौथ माता मंदिर व नारायणपुर गांव स्थित यति महाराज के आश्रम में ढोक लगाई और भगवान से देश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को डीजे के साथ गांवो मे घुमाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नरसी राम मीणा, फूलचंद सैनी, विष्णु ओजट नीमला,बीघोता सरपंच कमलेश कुमार मीना, एडवोकेट पी डी मीना,विश्राम रतनपुरा, रंग लाल हल्कारा, रामनारायण ठेकेदार, दिलिप राजपूत, केदार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।